Almora- यहां किरायेदार का सत्यापन न कराने पर भवन स्वामी का 10,000 रुपये का हुआ चालान

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को किरायेदार, घरेलू नौकर, फड़ फेरी, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाकर…

IMG 20220806 WA0001

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को किरायेदार, घरेलू नौकर, फड़ फेरी, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाकर बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के व बिना सत्यापन फड़, फेरी लगा रहे बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान किराएदार का सत्यापन न कराने पर एक भवन स्वामी पर कार्रवाई की है।

बताया गया कि थानाध्यक्ष ने रूप सिंह निवासी ग्राम छानाखरकोटा थाना लमगड़ा का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10,000 रुपए का चालान किया है। पुलिस ने अपील की है कि सभी सत्यापन अभियान में शामिल हो तथा पुलिस का सहयोग करें।