लेखपाल और पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का पुलिस ने किया पूरा खुलासा, ऐसे हुआ पेपर लीक

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसएसपी STF आयुष अग्रवाल ने बताया कि लोक सेवा…

News

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसएसपी STF आयुष अग्रवाल ने बताया कि लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा बीती 8 जनवरी 2023 को आयोजित लेखपाल और पटवारी के एग्जाम पेपर तैयार करने में आयोग के अति गोपन कार्यालय में अनुभाग- 3 द्वारा कार्य किया गया था।

बताया कि आयोग के इस अनुभाग में नियुक्त अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने अपनी कस्टडी से प्रश्नपत्र को अपनी पत्नी रितु के साथ मिलकर संजीव कुमार को उपलब्ध कराया। वहीं इस पेपर लीक एवज में संजीव कुमार ने रितु को मोटी नकद धनराशि दी।

बाद में इस प्रश्न पत्र को संजीव कुमार और राजपाल ने राजकुमार व अन्य के माध्यम से 35 अभ्यर्थियों को भी बांटा। इसके बाद उत्तर प्रदेश के बिहारीगढ़ स्थित माया अरुण रिजार्ट व ग्राम सेठपुर लक्सर हरिद्वार के साथ अन्य स्थानों में पढ़ाया गया और फार्म हाउस में 35 अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व कराया गया।

इसी तरह से हरिद्वार व अन्य स्थानों पर भी अभ्यर्थियों को पेपर साल कराने की बात सामने आई है।

पुलिस के अनुसार अभी जांच जारी है और अन्य अभियुक्तों व उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित धनराशि के संबंध में भी कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही अन्य खुलासे भी संभव है।