डीडीहाट में कार्यरत पुलिसकर्मी की आकस्मिक मृत्यु ,अल्मोड़ा के पेटशाल का रहने वाला था मृतक

अल्मोड़ा के पेटशाल निवासी पुलिसकर्मी अर्जुन सिंह कार्की की डीडीहाट में अपनी बहन के घर पर मृत्यु की सूचना आ रही है। अर्जुन पिथौरागढ़ के…

अल्मोड़ा के पेटशाल निवासी पुलिसकर्मी अर्जुन सिंह कार्की की डीडीहाट में अपनी बहन के घर पर मृत्यु की सूचना आ रही है। अर्जुन पिथौरागढ़ के पुलिस लाइन में नियुक्त था और वर्तमान में लॉकअप गार्द डीडीहाट में डयूटी पर था। वह 1 मई को पुलिस लाईन से 14 दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर गया था और आज उसकी मृत्यु की सूचना आई।

आज यानि 2 मई की सुबह गार्ड कमांडर, लॉकअप डीडीहाट के माध्यम से कोतवाली डीडीहाट को सूचना मिली कि अर्जुन सिंह की अपनी छोटी बहन के डीडीहाट के घर में मृत्यु हो गई है।

सूचना मिलने के बाद कोतवाली डीडीहाट पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसके रिश्तेदारों से जानकारी ली तो पता चला कि आरक्षी अर्जुन सिंह कार्की काफी लम्बे समय से बीमार चल रहा था। पुलिस टीम ने पंचायतनामा की कार्यवाही करने के बाद मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया।