Almora:: पुलिस ने बनाये युवा टूरिस्ट फ्रेंड वाँलिंटियर्स , दिखाएंगे पर्यटकों को राह

अल्मोड़ा, 22 दिसंबर 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ की पहल मिशन अतिथि के अन्तर्गत एसएसपी डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में आने वाले पर्यटकों से मधुर…

Almora

अल्मोड़ा, 22 दिसंबर 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ की पहल मिशन अतिथि के अन्तर्गत एसएसपी डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में आने वाले पर्यटकों से मधुर व्यवहार तथा पर्यटन स्थलों की जानकारी देने व हर संभव सहायता देने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

Almora : घर में घुसकर चुराया सामान, दूसरे दिन गिरफ्तार


इसके तहत भतरौजखान थानाध्यक्ष अनीस अहमद द्वारा “मिशन अतिथि” के तहत पुलिस सहायता केंद्र मोहान पर कुल 56 पर्यटकों को क्षेत्र के पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी दी गयी।


साथ ही 5 इच्छुक युवाओं को “टूरिस्ट फ्रेंड वॉलिंटियर्स” नियुक्त किया गया जो पर्यटकों को पर्यटन स्थलों की जानकारी देंगे।

Nainital में snowfall का मजा लेने के लिए हो जाओ तैयार, इतनी तारीख को होगी बर्फबारी


इसके अलावा 17 ढाबों पर रेट लिस्ट चस्पा करवाई गई साथ ही ढाबा संचालकों को पर्यटकों से नम्रतापूर्वक व्यवहार करने को कहा गया।

उत्तराखंड: यहां डीएम ने गढ़वाली भाषा में की लोगों से बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील