पिथौरागढ़। पहाड़ो में स्मैक तस्करी के कई मामले सामने आ रहे है। पिथौरागढ़ पुलिस का चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान जारी है।
पिथौरागढ़: स्मैक (Smack) के साथ युवक गिरफ्तार
एसओजी व पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस शनिवार शाम जीआईसी गेट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध लगने पर अल्टो कार संख्या यूके 05 टीए-2631 में बैठे दो युवकों की जांच की गई, जिसमें पारस बोहरा उम्र 25 वर्ष पुत्र प्रदीप सिंह बोहरा निवासी सिनेमा लाइन पिथौरागढ़ तथा मनीष सिंह रौतेला उम्र 25 पुत्र महिपाल सिंह रौतेला निवासी ग्राम नाली, गंगोलीहाट के कब्जे से क्रमशः 5.60 ग्राम और 10.40 ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वाहन भी सीज कर दिया गया।
ब्रेकिंग — 6.40 ग्राम स्मैक(smack) के साथ 2 गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार पूछताछ में दोनों युवकों ने नशे के सौदागरों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं, जिनके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
जिला पुलिस की ओर लोगों से अपील की गई है कि अपने आसपास इस प्रकार के अनैतिक कार्यों में लिप्त अराजक तत्वों के बारे में जानकारी मिलने पर तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या जिला पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सूचना दें। सूचना देने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।
Uttarakhand-गिरते पेड़ की चपेट में आकर मजदूर की मौत
रूद्रपुर से लाकर अल्मोड़ा के स्कूली बच्चों को बेचते थे स्मैक (smack), पुलिस ने धर दबोचा
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी एसआई सुरेश कम्बोज, कांस्टे उमेश सिंह महर, गोविन्द सिंह, संदीप चन्द, बलवन्त सिंह और कोतवाली पिथौरागढ़ के एसआई प्रियांशु जोशी, कांस्टेबल जरनैल सिंह व कमल मेहरा शामिल थे।