मंदिरों में भिक्षा मांग रहे बच्चों और उनके अभिभावकों की पुलिस ने की काउंसलिंग

पिथौरागढ़। महाशिवरात्रि मेले के दौरान भिक्षा मांग रहे बच्चों व उनके परिजनों की काउन्सलिंग कर उन्हें भिक्षा न मांगने और शिक्षा हासिल करने को जागरुक…

Police counseled children and their parents seeking alms in temples

पिथौरागढ़। महाशिवरात्रि मेले के दौरान भिक्षा मांग रहे बच्चों व उनके परिजनों की काउन्सलिंग कर उन्हें भिक्षा न मांगने और शिक्षा हासिल करने को जागरुक किया गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व जनपद के समस्त थानों की ओर से भिक्षावृत्ति पर रोकथाम लगाने को जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

इस क्रम में एएचटीयू प्रभारी एसआई मीनू गौतम व टीम ने पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में शिवरात्रि पर्व के दौरान मंदिरों में भिक्षा मांग रहे बच्चों को संरक्षण में लिया और उनके अभिभावकों की बाल मित्र थाने में काउन्सलिंग की गयी। उन्हें भिक्षावृत्ति के दुष्परिणामों और इससे समाज में पड़ने वाले कुप्रभावों के बारे में बताया गया। बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर होने और परिजनों रोजगार के अवसर ढूंढने को जागरुक किया गया।