वाराणसी से छपरा जा रही ट्रेन में 20 साल की लड़की का ट्रॉली बैग पुलिस ने किया चेक, खोलते ही उड़े होश, मची अफरा तफरी

यूपी के बलिया से एक खबर सामने आ रही है जिस पर यकीन करना भी मुश्किल हो रहा है। बताया जा रहा है बिहार के…

Police checked the trolley bag of a 20-year-old girl in a train going from Varanasi to Chhapra, she was shocked as soon as she opened it, chaos ensued

यूपी के बलिया से एक खबर सामने आ रही है जिस पर यकीन करना भी मुश्किल हो रहा है। बताया जा रहा है बिहार के छपरा जा रही पैसेंजर ट्रेन मे 20 साल की लड़की के बैग की पुलिस ने तलाशी ली। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

बताया जा रहा है कि 20 साल की लड़की ट्रॉली बैग लेकर ट्रेन में सफर कर रही थी। पुलिस ने जब उस लड़की का बैग खोल कर देखा तो हैरान रह गई। लड़की के बैग में कारतूस रखा हुआ था। बोगी में मौजूद यात्रियों सहित पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। आस-पास के लोग तो दंग रहे गए, क्योंकि 20 साल की लड़की के बैग में ऐसा कुछ रखा होगा इसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी।

रेलवे पुलिस ने वाराणसी से बिहार के छपरा जा रही है पैसेंजर ट्रेन से मिर्जापुर की 20 साल की एक महिला को साढ़े सात सौ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। राजकीय रेलवे पुलिस ने बलिया थाना के प्रभारी को बताया कि रेलवे पुलिस ने वाराणसी से बिहार छपरा जा रही पैसेंजर ट्रेन (नंबर 05446) से बलिया रेलवे स्टेशन से मनिता सिंह (20) को साढ़े सात सौ कारतूस (315 बोर) के साथ गिरफ्तार किया और कारतूस ट्रॉली बैग में रखा हुआ था।

पुलिस के अनुसार गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के अंकित कुमार पाण्डेय एवं रोशन यादव ने उसे इसकी आपूर्ति करने को कहा था। यह महिला मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार गांव की है। राजकीय रेलवे पुलिस ने 28 सितंबर को बलिया रेलवे स्टेशन से 825 अवैध कारतूस एवं देशी तमंचे बरामद किए थे।