Almora- अज्ञात व्यक्ति ने बैंककर्मी को किया परेशान, केस दर्ज

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसके अनुसार शहर के एक बैंककर्मी को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन करके परेशान किया…

News

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसके अनुसार शहर के एक बैंककर्मी को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन करके परेशान किया जा रहा है। बैंककर्मी के अनुसार पिछले दो दिनों से अज्ञात बाइक सवार भी उनका पीछा कर रहा है जिसके चलते उन्होंने पुलिस में केस दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार बैंककर्मी को एक अज्ञात नंबर से काल और मैसेज आए जिसमें किसी लड़की की आवाज में बात करते हुए और मैसेज कर उनसे मिलने का दबाव बनाया गया। अज्ञात व्यक्ति ने बैंककर्मी को चितई की ओर आकर मिलने की बात कही। साथ ही बीते दो दिनों से घर से ड्यूटी के लिए आते वक्त एनटीडी के पास से एक बाइक सवार युवक पीछा भी करता है। लगातार संदिग्धता जैसे मामले सामने आने पर बैंककर्मी ने पुलिस में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।