नंदा गौरा योजना में हुआ फर्जीवाड़ा, 193 आरोपी लोगों पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। एक‌ बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड में नंदा गौरा योजना में हुई धांधली के आरोपी 193 लोगों के खिलाफ आज…

News

हरिद्वार। एक‌ बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड में नंदा गौरा योजना में हुई धांधली के आरोपी 193 लोगों के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई विभागीय मंत्री रेखा आर्य के निर्देश के बाद की है।

बताते चलें कि हरिद्वार जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में जन्म के आधार पर योजना का लाभ प्राप्त करने वाले 70 एवं 12वीं कक्षा पास के आधार पर लाभ प्राप्त करने वाले 123 आवेदनों में आय प्रमाण पत्रों से छेड़छाड़ की गई थी। प्रमाण पत्रों में की गई छेड़छाड़ पर मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार इन आवेदनों को रद्द कर चुके हैं।

जानकारी के अनुसार आरोपियों पर 420 सहित विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं। मंत्री रेखा आर्य ने हाल ही में मामले की जांच कर अपात्र लाभार्थियों और दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे।