Pithoragarh- विधायक धामी समेत 80 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

—- कोविड-19 गाइडलाइन और आचार संहिता उल्लंघन का आरोप पिथौरागढ़। कोविड-19 गाइडलाइन तथा विधानसभा चुनाव को लेकर लागू धारा 144 व आदर्श आचार संहिता का…

Big news: ED took big action

—- कोविड-19 गाइडलाइन और आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

पिथौरागढ़। कोविड-19 गाइडलाइन तथा विधानसभा चुनाव को लेकर लागू धारा 144 व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर राजनैतिक सभा आयोजित करने पर धारचूला Pithoragarh विधायक हरीश धामी समेत करीब 70-80 लोगों के विरूद्ध थाना मुनस्यारी में मुकदमा दर्ज किया गया।

विगत 13 जनवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से मुनस्यारी क्षेत्र में कांग्रेस के 22 गांवों के कार्यकर्ताओं व बूथ एजेंट के साथ एक बैठक आयोजित करने व घर-घर जाकर प्रचार प्रसार कर कोरोना गाइड लाइन व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किये जाने की सूचना प्राप्त हुई।

इस पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने प्रभारी निरीक्षक थाना मुनस्यारी को मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस जांच में सूचना में सही पायी गयी। इस पर गत रविवार को थाना मुनस्यारी में विधायक धारचूला हरीश धामी समेत 70-80 अन्य कार्यकर्ताओं व कांग्रेस के बूथ एजेंट के विरूद्ध धारा 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 188 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार बैठक में शामिल अन्य लोगों को चिन्हित कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।