दस हजार के ईनामी अभियुक्त को लोहाघाट से दबोचा

पिथौरागढ़। एसओजी पिथौरागढ़ ने काफी लम्बे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को लोहाघाट से गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन चक्रव्यूह…

IMG 20221219 WA0005

पिथौरागढ़। एसओजी पिथौरागढ़ ने काफी लम्बे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को लोहाघाट से गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बीते रविवार दिसंबर को एसओजी टीम ने साइबर सेल की मदद से संयुक्त रूप से कार्यवाही की, जिसके तहत 10 हजार के इनामी अभियुक्त अनिल प्रसाद पुत्र दुखी प्रसाद, निवासी परसौनी थाना पहाड़पुर, जिला मोतिहारी, बिहार को लोहाघाट से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त अनिल प्रसाद के खिलाफ कोतवाली अस्कोट में आईपीसी की धारा 363, 366, 506 में मुकदमा दर्ज है, और वह वर्ष 2007 से फरार चल रहा था। न्यायालय ने उसे फरार घोषित कर स्थाई वारंट जारी किया गया था।