ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

एसएसपी द्वारा जिले समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को न्यायालय से प्राप्त सम्मान/वारण्टों की तामिली एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करने हेतु सख्त दिशा…

IMG 20231018 WA0135

एसएसपी द्वारा जिले समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को न्यायालय से प्राप्त सम्मान/वारण्टों की तामिली एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।जिसके चलते डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में फरार वारंटी की गिरफ्तारी करने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई।

टीम द्वारा अलग-अलग मामलों में निम्न फरार वारंटी अभियुक्तों के संभावित ठिकानों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। जिसमें न्यायालय प्रथम अपर सिविल जज हल्द्वानी से जारी NBW से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी धारा—380/457/411 IPC से सम्बन्धित मनोज शर्मा पुत्र विजय कुमार शर्मा निवासी सिंघल फार्म दुमकाबंगर बच्चीधर्मा थाना लाल कुआं जिला नैनीताल को उक्त पते पर दविश देकर गिरफ्तार किया गया।

वही न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट / प्रथम अपर सिविल जज हल्द्वानी से जारी NBW से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी धारा—138 एन आई एक्ट से सम्बंधित हिमांशु दुमका पुत्र त्रिलोक चंद्र दुमका निवासी जयराम दुग्ध डेयरी के पास हल्दुचोड़ थाना लालकुआं जिला नैनीताल को उक्त पते पर दविश देकर गिरफ्तार किया गया।