पुलिस ने दो वारंटियो को किया गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष किया पेश

ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत लंबे समय से फरार चल रहे व उनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर ‘जमानतीय वारण्टों जारी किया जा रहा है जिसकी…

IMG 20231022 WA0134

ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत लंबे समय से फरार चल रहे व उनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर ‘जमानतीय वारण्टों जारी किया जा रहा है जिसकी शत-प्रतिशत तामीली/गिरफ्तारी हेतु अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों/ थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वान हरबंस सिंह के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तरीय गठित पुलिस टीम द्वारा आज दबिश देकर लंबे समय से फरार 02 वारण्टियों (नाम क्रमशः 1- भानु प्रताप मौर्य पुत्र लीलाधर मौर्य निवासी सौरभ होटल के सामने थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल हाल निवासी पलक बैंकट हॉल, दोनहरिया, पनचक्की चौराहे के नीचे कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र करीब 30 वर्ष सम्बन्धित गैर जमानतीय वारंटी धारा 34/379/411 फईम अहमद पुत्र स्व. शब्बीर अहमद निवासी वार्ड नं0-69, इमामबाडा चौकी शाहबाद, थाना प्रेमनगर जिला बरेली राज्य उत्तर प्रदेश उम्र 42 वर्ष सम्बन्धित गैर जमानतीय वारण्ट सम्बन्धित धारा 3325/504/506/498 भादवि व डीपीएक्ट को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आज समयानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जायगा।