पुलिस ने चरस व अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कायर्वाही करने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अपराध/क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर…

IMG 20231009 WA0063

पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कायर्वाही करने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अपराध/क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुक्तेश्वर पुलिस टीम द्वारा रविवार को द्वारा परवाड़ा जाने वाले सीसी मार्ग के पास दौरान चैकिंग एक व्यक्ति से अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर थाना मुक्तेश्वर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस ने कृष्ण सिंह बिष्ट पुत्र हिम्मत सिंह निवासी परबड़ा जिला नैनीताल उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 227 ग्राम चरस बरामद की है।

वही थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरानग्राम रतौड़ा स्थिति मेन रोड पर कुमाऊं भोजनालय के पास खीम सिंह दरमाल पुत्र प्रताप सिंह निवासी रौतोड़ा तहसील बेतालघाट जनपद नैनीताल को अवैध बीयर,देशी व अंग्रेजी शराब के 73 पव्वो के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध थाना बेतालघाट में 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।