धारचूला (Dharchula) की किशोरी को भगाने और दुराचार का आरोपित युवक गिरफ्तार

police arrested the rape victim from Dharchula पिथौरागढ़। धारचूला (Dharchula) तहसील क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुराचार के आरोप…

police arrested the rape victim from Dharchula

पिथौरागढ़। धारचूला (Dharchula) तहसील क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुराचार के आरोप में नेपाल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

धारचूला क्षेत्र के पांगला थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसकी नाबालिक लड़की को रवि सिंह नाम का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। थानाध्यक्ष पांगला एसआई संजय पूनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपित रवि सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र राम सिंह गा.वि.सा. खलंगा, वार्ड 4, महाकाली नगरपालिका, दार्चूला नेपाल को ज्योति पुल पांगला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमे में 366ए, 376 व पाॅक्सो एक्ट की धारा भी दर्ज की गई है। लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द किर दिया गया है। आरोपित को कोर्ट में पेेश किया जाएगा।