पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

काशीपुर में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपी भगवानदास यादव की तलाश…

Police arrested the accused husband who had absconded after murdering his wife

काशीपुर में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपी भगवानदास यादव की तलाश की जा रही थी, जिसे पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया। हत्या की शिकायत मृतका के बेटे सन्नी ने दर्ज कराई थी।

काशीपुर सीओ दीपक सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनीता देवी नाम की महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है। मौके पर मौजूद मृतका के बेटे ने बताया कि उसके सौतेले पिता भगवानदास यादव ने चाकू मारकर उसकी मां की हत्या कर दी है।

बेटे ने बताया कि पहले पिता की 8 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी थी, जिसके बाद उसकी मां ने भगवानदास से कोर्ट मैरिज की थी।

हत्या के बाद पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर दी और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। अंततः पुलिस ने भगवानदास यादव को कलश मंडप जाने वाली सड़क पर गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सुनीता उसकी दूसरी पत्नी थी, उसकी पहली पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। वह जल संस्थान में फिटर के पद पर कार्यरत था और उसे हाल ही में रिटायरमेंट पर अच्छा पैसा मिला था।

आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे पत्नी पर शक था कि वह अन्य लोगों के संपर्क में रहती है और केवल उसकी संपत्ति पर लालच रखती थी। इसके अलावा, पत्नी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती थी और ताने मारती थी। घटना वाले दिन दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके दौरान आरोपी ने गुस्से में पत्नी की सब्जी काटने वाली चाकू छीनकर उसकी हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया।

अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।