अल्मोड़ा पुलिस ने स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ एक को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा पुलिस ने स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ एक को गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा पुलिस की एण्टी ड्रग्स टास्क फोर्स ने लोधिया से 0.31…

अल्मोड़ा पुलिस ने स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ एक को गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा पुलिस की एण्टी ड्रग्स टास्क फोर्स ने लोधिया से 0.31 ग्राम स्मैक एवं इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति लोधिया क्षेत्र में स्मैक लेकर आने वाला है।इसके बाद उप निरीक्षक जीवन सामंत,अशोक काण्डपाल, गौरव जोशी, कांस्टेबल खुशाल राम, संदीप पाटनी ने मिली गोपनीय सूचना के आधार पर अरविन्द कुमार पुत्र मोहन राम निवासी भ्यारखोला राजपुरा अल्मोड़ा की लोधिया पुलिस सहायता केंद्र के पास तलाशी ली । तलाशी में युवक के पास 31 हजार रूपये कीमत की 0.31 ग्राम स्मैक और एक इलैक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुआ। युवक के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि अरविन्द कुमार हल्द्वानी से स्मैक लाकर अल्मोड़ा में छात्रों को 5 – 5 मिली ग्राम की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने का काम करता है। गोपनीय सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।