बलात्कार के आरोप में जिम ट्रेनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामनगर । कोतवाली पुलिस ने  जिम ट्रेनर को बलात्कार के जुर्म में गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा। पैंठपड़ाव…

रामनगर । कोतवाली पुलिस ने  जिम ट्रेनर को बलात्कार के जुर्म में गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा। पैंठपड़ाव निवासी एक महिला ने रानीखेत रोड पर स्थित एक जिम के ट्रेनर सूरज सिंह बिष्ट पुत्र नरेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी टेड़ा पर आरोप लगाते हुये बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री जो कि हाईस्कूल की छात्रा है को आरोपी ने बहला-फुसलाकर बीते 28 सितम्बर की शाम दुराचार का शिकार बना डाला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 व पाक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली के एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपी को कल गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।