बन्द घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह नाबालिक समेत पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसएसपी ने मुखानी क्षेत्र में हुए चोरी के मामले में खुलासा व बरामदगी हेतु एसपी सिटी हल्द्वानी को टीम गठित करने के दिये गये निर्देश…

IMG 20231011 WA0114

एसएसपी ने मुखानी क्षेत्र में हुए चोरी के मामले में खुलासा व बरामदगी हेतु एसपी सिटी हल्द्वानी को टीम गठित करने के दिये गये निर्देश दिए थे जिस पर SOG एवं मुखानी पुलिस टीम द्वारा आज 05 अभियुक्तों जिनमें एक ज्वेलर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस जानकारी के अनुसार 29 सितम्बर वादी बसन्त कुमार निवासी आरटीओ रोड, कुसुमखेडा, हल्द्वानी, जनपद- नैनीताल की लिखित तहरीर पर धारा-380/457/411/120 पर मुकदमां दर्ज कर हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा भूपेन्द्र धोनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी।

पूर्व में गिरफ्तार किये गये अभियुक्त गणों व संदिग्धों से की गयी पूछताछ के दौरान चैकिंग मुकदमा उपरोक्त में 10 अक्टूबर को विधि का उल्लंघन करने वाला बालक से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का माल बरामदगी होने पर उसे संरक्षण में लिया।

अन्य दो अभियुक्त गण कमलेश कुमार व . विजय कुमार के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का माल बरामद होने पर 10 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया ।

वही आज चोरी के मुख्य सरगना राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू उर्फ राज संदीप कुमार से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का माल बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। चोरी में प्रयुक्त वाहन यूके-06एम-8492 अल्टो कार को कब्जे पुलिस लिया गया।

मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त गणों व विधि का उल्लंघन करने वाले बालक को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस पूछताछ में पता चला की राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू उर्फ राज संदीप कुमार, उज्जवल परगाई व सुभाष दिवाकर द्वारा दिन में बंद घरो की रैकी करते है और रात में बंद घरो के ताले तोड़कर चोरी करते थे। घरों से सोना चांदी लाकर सुनार को बेच देते थे।
जिनमें से कमलेश कुमार जिसकी मुक्तेश्वर में मॉ ज्वैलर्स की दुकान है को गिरफ्तार किया गया है।

 मामले में 9 अक्टूबर को 03 अभियुक्तों  उज्जवल, सुभाष दिवाकर, विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू को गिरफ्तार किया जा चुका है।

वही. कमलेश कुमार पुत्र परमानन्द साह निवासी आरटीओ रोड मुखानी जिला नैनीताल स्थाई पता गोविन्द वाडा थाना फेनहाडा जिला मोतीहारी चम्पारन बिहार उम्र. 22, विजय कुमार पुत्र बृजकिशोर निवासी नगर निगम गेट मल्ला गोरखपुर वाली गली थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 19 वर्ष,राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू उर्फ राज पुत्र गोविन्द चौहान निवासी- धनपुरी हल्द्वानी, संदीप कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी- कृष्णा फार्म हाउस के सामने दिनेश नेगी के किराये में देवलचौड़ हल्द्वानी, विधि का उल्लंघन करने वाला बालक को गिरफ्तार किया गया।

*