चौकी चल्थी कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा बरामद की गयी 1 kg अवैध चरस

अमित जोशी चम्पावत। पुलिस के नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी चल्थी कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा चैंकिंग के दौरान अभियुक्त संजय…

अमित जोशी चम्पावत। पुलिस के नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी चल्थी कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा चैंकिंग के दौरान अभियुक्त संजय सिंह, पुत्र प्रेम सिंह पुजारी निवासी ग्राम कालीगांव थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत के कब्जे से 01 kg नाज़ायज़ चरस बरामद की गयी। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध चौकी चल्थी कोतवाली चम्पावत में मु0 fir न0 16/2019 धारा 08/20 ndps एक्ट पंजीकृत किया। इस कार्यवाही में पुलिस टीम के सदस्य रहे-
01-उ0नि0 हरीश प्रसाद प्रभारी चौकी चल्थी
02-कानि0 जीवन सिंह सौंन (hpu)
03-कानि0 तुलसी प्रसाद भट्ट(hpu)
04-कानि0सुनील आगरी (hpu)