पुलिस ने दो किलो दो ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

एसएसपी के निर्देशन पर अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी भवाली नितिन लोहनी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व…

IMG 20231003 WA0116

एसएसपी के निर्देशन पर अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी भवाली नितिन लोहनी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को जनपद की एसओजी टीम व थाना पुलिस टीम द्वारा धानाचूली बैण्ड मुक्तेश्वर के पास चैकिंग के दौरान 01 चरस तस्कर को कुल 02 किलो 02 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

जिस सम्बन्ध में चरस तस्कर उज्जवल सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी-बलोनी बेडचुला, धारी थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल के विरुद्ध धारा- 20 एनडीपीएस अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त का नाम उज्जवल सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी- बलोनी बेडचुला, धारी जनपद नैनीताल , जिसके कब्जे से 2 किलो 2 ग्राम चरस बरामद की गई।