पुलिस ने 9.60 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स और थाना काठगोदाम की संयुक्त पुलिस टीम ने एक स्मैक तस्कर को स्कूटी से तस्करी करते हुए 9.60 ग्राम मात्रा के…

IMG 20231025 WA0107

एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स और थाना काठगोदाम की संयुक्त पुलिस टीम ने एक स्मैक तस्कर को स्कूटी से तस्करी करते हुए 9.60 ग्राम मात्रा के साथ गिरफ्तार किया।

नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ. जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी एएनटीएफ के दिशा निर्देशन में थाना काठगोदाम व जनपद की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा सामूहिक रूप से हाइडिल गेट के पास शिव मंदिर वाली गली दमुवा काठगोदाम के पास चेकिंग के दौरान 30 वर्षीय एक व्यक्ति कमल बिष्ट, निवासी दमुवाढुंगा काठगोदाम जिला नैनीताल को स्कूटी से स्मैक की तस्करी करते हुए स्मैक की 9.60 ग्राम मात्रा के साथ गिरफ्तार किया गया।

जिस आधार पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध थाना काठगोदाम एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक पुलिस कार्यवाही की जा रही है।