पुलिस ने 950 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार , मुकदमा दर्ज

नैनीताल। थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धारी व पुलिस टीम द्वारा कस्बा धारी में चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति करन राज…

IMG 20231020 WA0108

नैनीताल। थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धारी व पुलिस टीम द्वारा कस्बा धारी में चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति करन राज जिसके संदिग्ध प्रतीत होने पर बैग की तलाशी ली गई। उक्त के कब्जे से अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

जिस पर व्यक्ति के विरुद्ध धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पूछताछ पर व्यक्ति ने बताया कि धानाचुली के गाँव से चरस लेकर महंगे दामों में बेचने के लिए हल्द्वानी जा रहा था, पुलिस की गिरफ्त में आ गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम करन राज 20 वर्ष पुत्र जगदीश निवासी – जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा व्यक्ति के कब्जे से 920 ग्राम चरस बरामद हुई है।