अवैध शराब के साथ लमगड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत लमगड़ा पुलिस ने ​चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को देशी…

wine 1

अल्मोड़ा। मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत लमगड़ा पुलिस ने ​चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गयी शराब की कीमत पांच हजार आंकी जा रही है।
एसआई सुनील कुमार, कांस्टेबल हरीश राठौर, सुरेश कोरंगा द्वारा छड़ोजा दुबरोली रोड में जाख तिवारी मोड़ के पास मनोज सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ध्युलि धौनी तहसील लमगड़ा के कब्जे से 16 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। बता दे बीते दिनों लमगड़ा पुलिस ने क्षेत्र से ही एक लाख की शराब पकड़ी थी। जिसके आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये थे। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।