राजेन्द्र हत्याकाण्ड अपडेट: पुलिस ने 4 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 आरोपी अब भी फरार

Police arrested 4 more accused, राजेन्द्र हत्याकाण्ड अल्मोड़ा, 24 अगस्त 2020 अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना के राजस्व क्षेत्र पल्यू में हुए राजेंद्र हत्याकांड मामले में…

राजेन्द्र हत्याकाण्ड

Police arrested 4 more accused, राजेन्द्र हत्याकाण्ड

अल्मोड़ा, 24 अगस्त 2020 अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना के राजस्व क्षेत्र पल्यू में हुए राजेंद्र हत्याकांड मामले में पुलिस ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

3 आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि हत्याकांड में लिप्त 4 आरोपी अब भी फरार चल रहे है. पुलिस फरार चल रहे अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित स्थानों में लगातार दबिश दे रही है.

बीते रविवार को पुलिस टीम ने 4 और आरोपियों विक्रम सिंह डोलिया उम्र 38 वर्ष पुत्र मोहन सिंह डोलिया निवासी सुपई, हिमांशु जड़ौद उम्र 24 वर्ष पुत्र दीवान सिंह जड़ौद, गोविन्द सिंह डोलिया उम्र 25 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह डोलिया निवासी उपरोक्त तथा हरेन्द्र उर्फ हरीश सिंह सुप्याल उम्र 28 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह सुप्याल निवासी ग्राम सुपई बाड़ेछीना अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है.

घटना की विवेचना कर रही एसएसआई बसंती आर्या ने बताया कि चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है. अन्य फरार चल रहे 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है.

बताते चले कि इससे पहले 19 अगस्त को पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया था, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया.

गौरतलब है कि बीते माह 20 जुलाई को राजस्व क्षेत्र पल्यू के सुपई तिवारी गांव के राजेंद्र सिंह चम्याल को कुछ लोगों ने लाठी डंडो से पीटकर घायल कर दिया था. अस्पताल लाने के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई थी.

मामले में मृतक की पत्नी कमला चम्याल ने 22 जुलाई को पटवारी चौकी में हत्या के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर सौंपी थी. जिसके बाद 27 जुलाई को मामला रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित हुआ था.

पुलिस की कार्रवाई में राजेंद्र हत्याकांड में कुल 11 लोगों के लिप्त होने का मामला प्रकाश में आया. जिसके बाद पुलिस ने 19 अगस्त को 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

गिरफ्तारी पुलिस टीम में विवेचन एसएसआई बसंती आर्य के अलावा एसआई मनोहर सिंह, कांस्टेबल संदीप सिंह, खुशाल राम, नारायण रावल व मान​ सिंह मौजूद थे.