अल्मोड़ा: चोरी का प्रयास करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी

चोरी

Police arrested 2 youths, चोरी

अल्मोड़ा, 22 अगस्त 2020 रात्रि में घर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की न्यायालय पेशी की कार्यवाही शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को सरना गार्डन रानीखेत निवासी वादी निसार पुत्र मुनीर अहमद द्वारा रात्रि में घर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने के मामले को लेकर कोतवाली रानीखेत में तहरीर सौंपी.

वादी ने तहरीर में 2 युवकों करण भंडारी पुत्र राम बहादुर भंडारी, हाल निवासी नाई मोहल्ला कैंट स्कूल रानीखेत स्थाई पता ग्राम सुबेदा गाविश जिला बजाॅग तथा दीपक राणा पुत्र धन बहादुर राणा हाल निवासी ग्राम टिपोला तहसील रानीखेत स्थाई पता उपरोक्त पर चोरी करने का आरोप लगाया था.

पुलिस द्वारा मामले में धारा 380/457/411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. मामले की जांच एसआई प्रदीप कुमार भट्ट द्वारा की जा रही थी.

संभावित स्थानो में ​दबिश देने के बाद पुलिस टीम ने शनिरवार को थापा स्टेट से आगे गनियाद्योली से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.