पटवारी लेखपाल भर्ती पेपर लीक मामले में आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अभी तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी…

Shimla SP arrested by NIA

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अभी तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। एसटीएफ इस पूरे मामले की जांच कर रही है और टीम में अभी इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

पहले चरण में गिरफ्तार अभियुक्तों में 1- मुख्य अभियुक्त- संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन अनुभाग-3, राज्य लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड, जनपद हरिद्वार। 2- रितु पत्नी संजीव चतुर्वेदी, 3- राजपाल पुत्र स्व0 श्री फूल सिंह निवाली ग्राम कुलचंदपुर, जनपद सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी ग्राम सुकरासा अम्बूवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार शामिल हैं।

वहीं 4- संजीव कुमार पुत्र स्व0 श्री मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर, सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी फ्लैट नं0 जी-407 जर्स कंट्री ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार। 5- रामकुमार पुत्र सुग्गन सिंह नि0 ग्राम सेठपुर, लक्सर, जनपद हरिद्वार। 6- मनीष कुमार निवासी गंगनहर कोतवाली रुड़की। और 7 – प्रमोद निवासी लक्सर को भी गिरफ्तार किया गया है।

जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर आज 12 जनवरी 2023 को जनपद हरिद्वार के थाना कनखल में IPC की धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी व 3/4 उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) निवारण अधिनियम 1998 के तहत केज दर्ज कराया गया है।