वारंट अभियुक्त बंटी को किया न्यायालय में पेश

टनकपुर आज दिनांक 27 .04. 2019 को प्रभारी निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह के निर्देशानुसार थाना टनकपुर से उप निरीक्षक मोहन चंद भट्ट व चीता कर्मचारी…

IMG 20190427 WA0007

टनकपुर आज दिनांक 27 .04. 2019 को प्रभारी निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह के निर्देशानुसार थाना टनकपुर से उप निरीक्षक मोहन चंद भट्ट व चीता कर्मचारी गण कॉस्टेबल विक्रम सिंह कॉस्टेबल पूरन सिंह द्वारा शारदा घाट वार्ड नंबर 1 से वारंटी अभियुक्त बंटी सक्सेना उर्फ देवेंद्र कुमार पुत्र रामअवतार सक्सेना निवासी वार्ड नंबर 1 टनकपुर को 138 एन आई एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाने लाया गया जिसे आज दिनाक 27.4.2019 को माननीय न्यायालय टनकपुर मे पेश करवाया जा रहा है।