Pithoragarh- जवान की तलाश में जुटी पुलिस और सेना की टीम

मुक्तेश्वर निवासी व्यक्ति ने पिथौरागढ़ पुलिस को दी प्रादेशिक सेना में तैनात अपने ससुर के गुम होने की सूचना पिथौरागढ़। गुमशुदा सेना के जवान की…

Police and army teams on the lookout for jawan

मुक्तेश्वर निवासी व्यक्ति ने पिथौरागढ़ पुलिस को दी प्रादेशिक सेना में तैनात अपने ससुर के गुम होने की सूचना

पिथौरागढ़। गुमशुदा सेना के जवान की तलाश के लिए कोतवाली पिथौरागढ़, डॉग स्क्वॉयड व टैरिटोरियल आर्मी ड्रोन टीम ने संयुक्त रूप से कॉम्बिंग कर सर्च अभियान चलाया। फिलहाल जवान का पता नहीं चल पाया है।


विगत 14 जनवरी को रविन्द्र सिंह पुत्र जमन सिंह निवासी मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल ने कोतवाली पिथौरागढ़ में अपने ससुर राजेन्द्र सिंह बोरा पुत्र लक्ष्मण सिंह बोरा की गुमशुदगी दर्ज कराई। बताया कि राजेंद्र सिंह प्रादेशिक सेना में कासनी पिथौरागढ़ में कार्यरत हैं, लेकिन सुबह 5.30 बजे से बैरक से गुम हैं और अपना फोन बैरक में ही छोड़ गए हैं, मगर उनका पता नहीं चल रहा है।


तब से मुकदमा दर्ज कर पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है। इसी क्रम में रविवार को भी एसआई सोमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चीता पुलिस के कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह धामी व छत्तर सिंह ने पुलिस लाइन से डॉग स्क्वॉयड तथा टैरिटोरियल आर्मी की ड्रोन टीम ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया। इस दौरान सम्पूर्ण डिफेंस लैण्ड एरिया, ट्रेनिंग एरिया तथा सेरा देवल मन्दिर से सटे हुए घने जंगल में गुमशुदा राजेन्द्र सिंह की तलाश में कॉम्बिंग की गई।


इसके अतिरिक्त टैरिटोरियल यूनिट के सभी द्वारों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की गई, परन्तु कोई खास सूचना नहीं मिली। टीम ने भड़कटिया द्वार होते हुए आसपास सभी जगह गुमशुदा की फोटो लोगों को दिखाकर पूछताछ करते हुए कासनी बाजार से एपीएस, जाखनी रोड, टनकपुर तिराहा, रोडवेज बस स्टेशन, होटल-ढाबे आदि जगह भी चेकिंग और पूछताछ की, परन्तु गुमशुदा के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई। पुलिस ने गुमशुदा राजेन्द्र सिंह के पम्प्लेट भी सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किये हैं और तलाश जारी है।