Police action: चैकिंग के दौरान बिना हैलमेट बाइक चला रहे सख्स को पुलिस ने रोका, जांच में मिली लाखों की स्मैक

Police action: Police stopped a person riding a bike without a helmet during checking, got smack worth lakhs नैनीताल, 18 मार्च 2023- काठगोदाम पुलिस(Police) एवं…

IMG 20230318 WA0006

Police action: Police stopped a person riding a bike without a helmet during checking, got smack worth lakhs

नैनीताल, 18 मार्च 2023- काठगोदाम पुलिस(Police) एवं एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है।


पुलिस टीम ने एक बाइक सवार से लाखों की स्मैक बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


चैकिंग अभियान के दौरान एसपी क्राइम डा.जगदीश चन्द्र एसपी सिटी हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी व काठगोदाम के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी उ0नि0 फिरोज खान व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा एक अभियुक्त के द्वारा मोटर साईकिल में परिवहन करते हुए अवैध स्मैक तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा एफआईआर न0 38/2023 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Police द्वारा की गई कार्यवाही

पुलिस टीम उ0नि0 फिरोज आलम प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, कॉन्स्टेबल कुन्दन कठैत SOG,कॉन्स्टेबल दिनेश नगर कोटी SOG,कॉन्स्टेबल अनिल गिरी SOG,कॉन्स्टेबल लोकेश उपाध्याय,कॉन्स्टेबल उमेश प्रसाद के द्वारा गौला बाईपास रोड पर गोलापार खेड़ा के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक हरे काले रंग की डिस्कवर मोटर साईकिल संख्या UP25 AH 1295 को एक व्यक्ति बिना हेलमेट लगाये आ रहा था जिसे जिसे पुलिस टीम द्वारा हाथ का इशारा कर रुकने को कहा तो उक्त व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर मोटर साईकिल को रोक लिया और मुड़कर वापस घुमाने का प्रयास करने लगा ।


इस बीच Police टीम द्वारा दौड़कर उक्त व्यक्ति को रोककर घेरकर हिरासत में लिया गया व तलाशी लेते हुए मोटर साइकिल की डिग्गी खुलवाकर चैक किया गया तो मोटरसाइकिल की डिग्गी से एक काले रंग के विन्डचिटर बैग के अन्दर 102 ग्राम अवैध स्मैक मय माल को तौलने के लिये एक बैट्रीयुक्त ईलैक्टानिक तराजू बरामद कर गिरफ्तार किया गया।


पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह स्मैक वह सितारगंज बीथा निवासी शरीफ उर्फ गुड़्डू से सस्ते दामो में खरीद कर हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने आया है।

मामले गिरफ्तार अभियुक्त मो0 आरिफ पुत्र मुंशी अन्सारी ग्राम छिनकी पो0 दरऊ थाना किच्छा जिनपद उधम सिंह नगर का रहने वाला है। स्मैक तस्करी में परिवहन हेतु प्रयोग की गई एक हरे काले रंग की डिस्कवर मोटर साईकिल UP25 AH 1295 बरामद कर सीज‌ की गई है।


Police टीम को एसएसपी पंकज भटट पुलिस टीम को 5000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।