धोखाधड़ी के आरोपी 12 घंटे के भीतर पुलिस की गिरफ्त में

चम्पावत। धोखाधड़ी के आरापियों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर पकड़ने में सफलता पाई है। बताते चले कि कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत निवासरत बालदत्त जोशी…

IMG 20190511 WA0022

चम्पावत। धोखाधड़ी के आरापियों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर पकड़ने में सफलता पाई है। बताते चले कि कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत निवासरत बालदत्त जोशी निवासी ललुवापानी चम्पावत ने द्वारा कोतवाली चम्पावत में उनके साथ ठगी होने की सूचना दी थी। उन्होने शिकायत में कहा कि वह 10 मई को पीएनबी में 70 हजार रूपये जमा करने गये थे। और वहा उन्हे कुछ व्यक्तियों ने उनसे कहा कि उनके पास छोटे नोट है और उन्हे कही बार जाना है। उन लोगो ने उनसे छोटे नोटो को बड़े नोटो में बदलने की गुजारिश की। इसके बाद वह उन अज्ञात व्यक्तियों के दो साथियों के साथ बैक से बाहर आये। उन्हे अज्ञात व्यक्तियों ने रुमाल में बंधे हुए नोट जैसे बण्डल दिखाये और 70,000 रु0 की नोट को लेकर उन्हे रुमाल में बधी हुई नोटो की गड्डी बता कर उन्हे दी। और उनसे गिनने को कहा। शिकायत में कहा गया कि जब वह रूमाल की गांठ खोलने लगे तो वह उन्हे व्यस्त देख वहा से ललुवापानी की ओर जाने लगे । रुमाल खोलने पर उसमें उन्हे गड्डीनुमा सादे कागज दिखे तो वह उनकी ओर दौड़े लेकिन वह बदमाश उन्हे नही मिले।
शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र गुंज्याल ने पुलिस की 6 टीमे गठित की। और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर सर्विलांस की मदद से अभियुक्तो को ट्रैस करने की कार्यवाही की गई। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान भी चलाया गया । इसके अलावा अन्य जनपदों की पुलिस को भी सीसीटीवी फुटेज भेजकर सूचित किया गया । उक्त व्यक्तियों की लोकेशन थाना भीमताल जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत मिलने पर मनवर सिंह थानाध्यक्ष भीमताल जनपद नैनीताल को इस सम्बन्ध में सूचित किया गया । थानाध्यक्ष भीमताल द्वारा तत्काल टीम गठित कर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। चम्पावत के थाना पाटी पुलिस अभियुक्तो को शनिवार को कोतवाली चंपावत ले आई। पकड़े गये लोगों ने ग्राम पुनावें में पंकज सिंह तड़ागी की दुकान में जाकर भी धोखाधड़ी करने की बात सामने आई है। इस सम्बन्ध में कोतवाली चम्पावत में वाद दायर किया गया है। पकड़े गये अभियुक्त सुनील कुमार राय पुत्र बिन्देश्वर राय उर्फ यादव निवासी जनार्दनपुर थाना चकमैसी जिला समस्तीपुर बिहार हाल निवासी- बी 61 दालमिल रोड थाना उत्तमनगर नई दिल्ली, लालू कुमार यादव पुत्र बचकन यादव निवासी कालूता थाना बेहरा जनपद दरभंगा बिहार, दिलीप कुमार पुत्र योगेन्द्र राय निवासी कढूवा भट्टी चौक थाना चकमैसी जिला समस्तीपुर बिहार,राजू कुमार पुत्र जगदीश शॉ निवासी बसवाम थाना बेहरा जिला दरभंगा बिहार के रहने वाले है।