अस्पताल में अपाइंटमेंट के नाम पर हुई ठगी, पुलिस कार्रवाई के बाद पीड़ित को मिले पैसे वापस

पिथौरागढ़। अस्पताल में अपॉइंटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर ठगे गए 1 लाख 29 हजार रुपये से अधिक की धनराशि साइबर सेल ने…

Cyber thug

पिथौरागढ़। अस्पताल में अपॉइंटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर ठगे गए 1 लाख 29 हजार रुपये से अधिक की धनराशि साइबर सेल ने पीड़ित को वापस दिलाए हैं। विगत 27 मई को नन्द किशोर भट्ट, निवासी ग्राम कांडे, पोस्ट तोली गुरना जिला पिथौरागढ़ ने कोतवाली पिथौरागढ़ में एक तहरीर दी थी। बताया कि उनके पुत्र ने गुड़गाँव के मेदांता अस्पताल में अपनी पत्नी के इलाज को अपॉइंटमेंट लेने के लिए गूगल से सर्च किये गए मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया, जिसके माध्यम से भेजे गए अंजान लिंक पर क्लिक करने पर मोबाइल में इंस्टाल एनी डेस्क एप के माध्यम से 10 रुपये का पेमेन्ट जमा किया। जिसके बाद उनके खाते से 1 लाख 29 हजार 596 रु निकाल लिये गए।

मुकदमा दर्ज करने के बाद एसआई दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने साइबर सेल की मदद से गहन जांच पड़ताल की, जिसमें सामने आए नाम गुलाम अंसारी पुत्र मतिउल्ला अंसारी, निवासी ग्राम बाड़ू बरहु, थाना पिठौरिया रांची, झारखंड को पिछले दिनों रांची से किया गया था।
इसी सिलसिले में पुलिस टीम ने प्रकरण में कार्यवाही कर पीड़ित से ठगी गई धोखाधड़ी से सम्बन्धित सम्पूर्ण धनराशि उसे वापस दिला दिए हैं।