नाबालिग से मारपीट: कोचिंग इंस्टीट्यूट के दो टीचरों को नोटिस

पिथौरागढ़। नाबालिक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना जाजरेदवल पुलिस ने एक कोचिंग संस्थान के दो टीचरों को…

IMG 20230913 WA0001

पिथौरागढ़। नाबालिक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना जाजरेदवल पुलिस ने एक कोचिंग संस्थान के दो टीचरों को नोटिस दिया है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सुवाकोट निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना जाजरदेवल, पिथौरागढ़ में मामले की तहरीर दी। आरोप लगाया कि भड़कटिया के पास क्वांटम इंस्टीट्यूट के दो अध्यापकों अमित सामन्त और शिवम बिष्ट ने उनके 17 वर्षीय पुत्र के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। गौरतलब है कि इस मामले में नाबालिग के साथ मारपीट से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

तहरीर के आधार पर दोनों अध्यापकों के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 323, 506 में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में दोनों आरोपियों क्रमशः अमित सामन्त पुत्र जगत सिंह सामन्त निवासी जाखनी पिथौरागढ़, शिवम बिष्ट पुत्र गणेश सिंह बिष्ट निवासी उपरोक्त को एसआई जितेन्द्र सौराड़ी चौकी प्रभारी वड्डा ने धारा 41 – क सीआरपीसी के तहत नोटिस तामील कराया है। दोनों को समय से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी है।