पाँक्सो अधिनियम में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार सल्ट पुलिस ने की कार्रवाई

पाँक्सो अधिनियम में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार सल्ट पुलिस ने की कार्रवाई सल्ट:- नाबालिग से छेड़छाड़ कर जान से मारने की नियत से उसे खाई…

पाँक्सो अधिनियम में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार
सल्ट पुलिस ने की कार्रवाई

IMG 20181113 WA0023

सल्ट:- नाबालिग से छेड़छाड़ कर जान से मारने की नियत से उसे खाई धक्का देने वाले पाँक्सो में निरुद्ध आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| 30 अक्टूबर को थाना सल्ट पर वादी द्वारा सूरज पाल आदि पंजीकृत किया गया था अभियोग की विवेचना के उपरान्त उ0नि0 नेहा राणा उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार कानि0 नवीन गिरी कानि0 लोकेश कुमार द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा सोमवार को सूरज पाल पुत्र ब्रहम पाल निवासी खोड़ा कालौनी प्रताप विहार थाना खोड़ा जनपद गाजियाबाद उ0प्र0 और रोशन लाल पुत्र उदय राज निवासी ई ब्लाक 750 मोहल्ला प्रतापनगर सबोली थाना हर्ष विहार जनपद उ0पू0 दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया|
थानाध्यक्ष सल्ट हरीश प्रसाद ने बताया कि गत दिनों अभियुक्त सूरज पाल पीड़िता को घुमाने लाया था, छेड़छाड़ के उपरान्त जान से मारने की नियत से खाई में धक्का देकर फेंक दिया।