डेस्क:- बड़कोट उत्तरकाशी में आँलवेदर रोड निर्माण में लगी पोकलैंड मशीन यमुना नदी में जा समाई हादसे में ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई|
एनएच 94 के रवाडा खरादी के पास की यह घटना है जानकारी के अनुसार
सड़क का पुश्ता ढहने से यह हादसा हुआ। जिसमें पोकलैंड ऑपरेटर गुरजीत सिंह की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई| पुलिस व बचाव दल ने रेस्क्यू कर शव को नदी से बाहर निकाला|
सड़क निर्माण के काम में लगी पोकलेंड नदी में समाई आँपरेटर की मौत
डेस्क:- बड़कोट उत्तरकाशी में आँलवेदर रोड निर्माण में लगी पोकलैंड मशीन यमुना नदी में जा समाई हादसे में ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई| एनएच…