पुलिस के गश्ती चक्रव्यूह को तोड़कर चोरों ने खंगाला मकान

नगर क्षेत्र में रुक नहीं रही हैं चोरी की घटनाएं अल्मोड़ा। पुलिस के गश्ती चक्रव्यूह को तोड़कर नगर के पोखरखाली मोहल्ले में चोरों ने एक मकान…

नगर क्षेत्र में रुक नहीं रही हैं चोरी की घटनाएं

IMG 20181116 WA0025
अल्मोड़ा। पुलिस के गश्ती चक्रव्यूह को तोड़कर नगर के पोखरखाली मोहल्ले में चोरों ने एक मकान को खंगाल दिया, मकान के दरवाजे तोड़े गए हैं, और अंदर सामान बिखराया गया है|
बताया जा रहा है कि इसके मकान के गृहस्वामी गत 11 नवंबर से घर पर नहीं थे। जिस कारण चोर किसी वक्त इनके मकान का ताला तोड़ आसानी से भीतर दाखिल हो गये होंगे।
एसआई नीरज भाकुनी और चौकी इंचार्ज पुनीता बलौदी ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है|
घर के भीतर सामान बिखराया गया है|
भवन स्वामी के शहर से बाहर होने के कारण पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है। अलबत्ता पुलिस का कहना है कि भवन स्वामी या किसी अन्य कीे ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। जिस कारण अभी इस मामले में कुछ बताया नहीं जा सकता है। नगर के आसपास कई घटनाएं चोरी की हो गई हैं लेकिन घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया है| गुरूवार को भी कुछ लोगों ने चोरों को पकड़ने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था|
कुछ दिन चुप रहने के बाद लगातार फिर चोर चोरी की बारदातों को अंजाम दिया जा रहा है|

IMG 20181116 WA0029