खत्म हुआ इंतजार— पोखरी— मेर गांव सड़क का भूमिपूजन के साथ ही निर्माण शुरू

सड़क

सड़क

Construction of Pokhari-Mer village road starts with Bhoomi Pujan सड़क

सड़क

अल्मोड़ा, 01 सितंबर 2020— पोखरी मेरगांव सड़क का भूमिपूजन के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 9 किमी बनने वाली इस सड़क का काम पूरा हो जाने पर ग्राम पंचायत गुढ़ोली, उन्यूड़ा, मेरगांव, भागादेवली, डोठा, मोर पट्यूरी, मोतियापाथर आदि गांवों को लाभ मिलेगा।

30 अगस्त को जिलापंचायत सदस्य त्रिलोक रावत की मौजूदगी में भूमि पूजन का कार्य कर रोट कटान का काम शुरू हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु साह ने बताया कि रोड निर्माण में सांसद अजय टम्टा द्वारा भी सराहनीय पहल की गई। उन्होंने कहा कि 2012 से ग्रामीण समाज इस सड़क के निर्माण का ​इंतजार कर रहा है। अब यदि सड़क बन जाएगी तो आधा दर्जन से अधिक गांवों के निवासियों को इसका लाभ मिलेगा।

सड़क

ताजा अपडेट के लिए हमोर यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw