Almora: Poisonous snake entered the roof of the house, forest department team did the rescue
अल्मोड़ा, रानीधारा में पूर्व सभासद पुष्पा तिवारी के घर के समीप प्रकाश तिवारी की छत पर एक जहरीला प्रजाति का सांप(Poisonous snake) निकल आया जो लगभग 9 फीट का था।
जिसकी सूचना उन्होंने लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू को दी अमित साह मोनू द्वारा वन क्षेत्राधिकार मोहन राम से संपर्क किया गया उसके बाद वहां पर वन दरोगा भुवन टम्टा पहुंचे और सभासद अमित साह मोनू के साथ-साथ का सांप (Poisonous snake)का सफल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया गया ।
पूर्व सभासद पुष्पा तिवारी, हरीश चंद्र जोशी,विजय तिवारी नवीन चंद्र तिवारी,कमला तिवारी,हर्षिता तिवारी,ध्रुवि तिवारी,दिनेश चंद्र तिवारी,आदि ने लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू एवं क्षेत्र वासियों द्वारा वन दरोगा भुवन टम्टा और वन विभाग का आभार प्रकट किया गया ।