अल्मोड़ा में युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन,मौत

अल्मोड़ा:- लमगड़ा ब्लाँक के बुधाण गांव के एक 35 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से विषाख्त पदार्थ का सेवन कर लिया, ग्रामीण और परिजन उसे…

rajan
rajan

अल्मोड़ा:- लमगड़ा ब्लाँक के बुधाण गांव के एक 35 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से विषाख्त पदार्थ का सेवन कर लिया, ग्रामीण और परिजन उसे जिला अस्पताल लाए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई| सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|
मिली जानकारी के अनुसार बुधाण नायल निवासी राजन राम विवाहित है और उसके दो छोटे बच्चे हैं वह मेहनत मजदूरी का काम करता था, गुरुवार की शाम घर पर ही अज्ञात कारणो से उसने विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया स्थिति बिगड़ने पर ग्रामीण परिजन उसे जिला चिकित्सालय लाए जहां रात में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया|

jagesha advt 1 1
jageshwarmela2