Poaching of migratory birds in Kaladhungi
कालाढूंगी, 02 जनवरी 2021- कालाढूंगी में प्रवासी पक्षियों का जमकर अवैध शिकार(Poaching) किया जा रहा है। वन विभाग इन तस्करों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है।
सोमेश्वर- रणखिला गांव में आप (AAP) ने किया जनसंवाद, कई ने ली सदस्यता
एक बार फिर वन विभाग ने एक दर्जन से अधिक प्रवासी पक्षियों को मृत अवस्था में बरामद किया लेकिन तस्कर नाव से फरार हो गए अब वन विभाग की दलील है कि नाव नहीं होने के कारण वह तस्करों को नहीं पकड़ पाई।
जानकारी के अनुसार एक बार फिर वन विभाग को मुखबिर से कट हरिपुरा एवं बोर जलाशय में प्रवासी पक्षियों के अवैध शिकार (Poaching) की जानकारी मिली।
चमोली-औली (Chamoli-Auli) घूमने के दौरान लापता चल रहे पर्यटक का शव मिला
इसके बाद कट बैराज पहुंचे तो तीन लोग नाव में बैठकर फरार हो गए। वनविभाग के अनुसार टीम को देखते ही जाकिर, अयूब और यूनुस नाव में बैठकर फरार हो गए लेकिन मौके पर 12 प्रवासी पक्षी मृत अवस्था में मिले जबकि एक बाईक यूके 06-6589 जब्त किये ।
टीम में कैलाश तिवारी वन दरोगा, डी एस साही, पी सी तीवारी,जगदीश विनवाल, मोहम्मद ताहिर आदि उपस्थित थे ।