देश के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक बड़ा फ्रॉड सामने आया है। यह नया फ्रॉड 270.57 करोड़ रुपए का है। पीएनबी ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और शेयर बाजार को इस फ्रॉड की जानकारी दी।
🔍 किसने किया फ्रॉड? गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर पर आरोप
आरबीआई को बताया गया कि उड़ीसा की गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने इस फ्रॉड को अंजाम दिया है। पीएनबी ने बताया कि भुवनेश्वर स्थित स्टेशन स्क्वायर ब्रांच ने कंपनी को लोन दिया था। निर्धारित मानदंडों के अनुसार, बैंक ने पहले ही 270.57 करोड़ रुपये का प्रावधान कर लिया है।
💼 पीएनबी ने आरबीआई और शेयर बाजार को दी जानकारी
पीएनबी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि यह फ्रॉड 270.57 करोड़ रुपये का है। बैंक ने आरबीआई और शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है। यह फ्रॉड पीएनबी के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि यह बैंक पहले भी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के फ्रॉड केस में फंस चुका है।
📉 फ्रॉड का असर: पीएनबी के शेयरों पर दबाव
मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक के शेयर बीएसई पर 1.35 रुपये (1.45%) की गिरावट के साथ 91.85 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। फ्रॉड के इस ताजा मामले के बाद बैंक के शेयरों पर और दबाव देखने को मिल सकता है। बताते चलें कि पीएनबी के शेयरों का भाव अपने 52 वीक हाई 142.90 रुपये से काफी नीचे है।
📊 पीएनबी का वित्तीय प्रदर्शन: मुनाफा बढ़ा, लेकिन फ्रॉड से चिंता
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में पीएनबी का नेट प्रॉफिट दोगुना से भी ज्यादा होकर 4508 करोड़ रुपये हो गया था, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2223 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की कुल इनकम भी बढ़कर 34,752 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 29,962 करोड़ रुपये थी। हालांकि, फ्रॉड के इस नए मामले ने बैंक की वित्तीय स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।