Mangalta trinaili bhaisiyachhana moter marg me (pmgsy) vibhag ki aniyamittao ko lekar gramino me akrosh
अल्मोड़ा,28जून2020- मंगलता त्रिनेली भैसियाछाना मोटर मार्ग निर्माण में pmgsy विभाग पर nsui ने अनियमितता का आरोप लगाया है.
संगठन ने इस मांग के अलावा जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर nsui के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट द्वारा अन्य ग्रामीण युवाओं को साथ लेके जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया .
भट्ट में आरोप लगाया मंगलता त्रिनेली भैसियाछाना मोटर मार्ग में pmgsy विभाग की अनियमितताओं की है और कर रहे हैं.
और कहा कि विभाग द्वारा दबाव में आकर मानकों के खिलाफ कार्य किया जा रहा है.
कहा कि 1 हफ्ते के भीतर जाँच कमेटी बनाके दोषियों पर कारवाई नही को गई तो कार्यस्थल पर ग्रामीण जन में पंचायत प्रतिनिधियो के साथ अनिश्चितकाली धरना देने को बाध्य होंगे
और साथ ही उन्होंने क्षेत्र में समय समय बिजली की समस्या को दूर करने हेतु भी जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया तथा क्षतिग्रस्त लाइन को जल्दी सही करने हेतु बात रखी.
भट्ट में कहा लम्बे समय से ज्ञापन देते आ रहे हैं लेकिन कार्य अभी तक नही हुआ सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन अगर अब जल्द कार्य ना हो तो अनिश्चित कालीन धरना करेंगे.
ज्ञापन देने प्रदेश महासचिव nsui गोपाल मोहन भट्ट ,मोहित शर्मा ,भरत भैसोडा ,कमल पंत ,पंकज आर्य ,दीपक ,गोकुल सिंह खनी, पूर्व छात्रसंघ सयुक्त सचिव मोहित जोशी, पंकज बगडवाल प्रकाश बिष्ट, nsui जिला सचिव आकाश जंगपांगी कार्यकर्ता मौजूद रहे.