राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार के 32 विजेता बच्चों को आज प्रधानमंत्री Pm नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मानित करेंगे साथ ही साथ उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण किस्सों को भी सुनेंगे,
Almora- पातलीबगड़ ममरछीना मार्ग में दुग्ध समितियां खोलने की मांग उठी (Demand for opening milk committees)
आपको बता दें कि बाल शक्ति पुरस्कार ऐसे बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने innovation, acadamics, स्पोर्ट्स, आर्ट्स, कल्चर, सोशल सर्विस, बहादुरी के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान हासिल की हो।
बधाई- डॉ दीपक मेहता सहित 8 शिक्षक आईसीटी राष्ट्रीय पुरस्कार (ICT National Award) हेतु नामित
इस वर्ष इस पुरस्कार हेतु देश भर से कुल 32 बच्चों का चयन हुआ है, राज्यों के मामले में यूपी से सर्वाधिक 5 बच्चों का चयन हुआ है, उत्तराखंड से देहरादून के अनुराग रमोला का भी बाल शक्ति पुरस्कार हेतु चयन हुआ है, अनुराग का चयन कला एवं संस्कृति क्षेत्र में विशेष पहचान हासिल करने पर हुआ है, सभी विजेता बच्चों को उनके जिलों के जिलाधिकारी कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा, वहीं से उन्हें प्रधानमंत्री (Pm) कार्यालय से भी कनेक्ट किया जाएगा।