पीएमश्री जीजीआईसी द्वाराहाट में वितरित किया वार्षिक परीक्षाफल, उत्कृष्ट विद्यार्थी पुरस्कृत

द्वाराहाट/ अल्मोड़ा:: पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सार्वजनिक उत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम…

Screenshot 2025 0329 210945


द्वाराहाट/ अल्मोड़ा:: पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सार्वजनिक उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सोनिका नेगी द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या नेगी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों को बच्चों को संतुलित आहार दें तथा तनाव वाली बातों से हटकर उन्हें प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम का संचालन कर रही शिक्षिका माया मेहरा ने छात्राओं से तनावमुक्त परीक्षा देने तथा परीक्षाफल द्वारा चिन्हित कमियों का निराकरण करने को कहा। इस अवसर पर शिक्षिका लता अधिकारी, मंजू रावत, दीपा घुघत्याल,प्रेमा जोशी, रेनू तिवारी सहित सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।