बड़ी खबर- इन किसानों से वापस ली जाएगी पीएम सम्मान निधि

लखनऊ। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश में चयनित 21 लाख किसान जांच में अपात्र पाए गए हैं जिसके…

Great good news for farmers pm kisan samman nidhi

लखनऊ। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश में चयनित 21 लाख किसान जांच में अपात्र पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें इस योजना के तहत अब तक दी गई धनराशि की वसूली की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केन्द्र सरकार से कुल दो करोड़ 85 लाख किसानों की सूची प्राप्त हुई थी जिनमें से 21 लाख काश्तकार सत्यापन में अपात्र पाए गए हैं।

शाही ने बताया कि अपात्र पाए गए किसानों से उन्हें इस योजना के तहत अब तक दी गई रकम की वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों का सत्यापन एक नियमित प्रक्रिया है । उनके अनुसार हालांकि कुछ शिकायतें भी की गयी थीं, जिनका समाधान करने के लिये भी सत्यापन कराया गया है। अनेक लाभार्थी आयकर चुकाने की वजह से अपात्र घोषित किये गये हैं।