पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। उनके भ्रमण कार्यक्रम की जगहों और उन रास्तों पर चप्पे चप्पे सुरक्षा दस्ते, केंद्रीय एजेंसियों की टीम तैनात है और नजर रखे हुए हैं।
बृहस्पतिवार को बम स्क्वायड ने भी एयरपोर्ट से जनसभा स्थल तक सड़क के दोनों ओर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल हाईटेक और अति सुरक्षित गाड़ियों ने एयरपोर्ट से जनसभा स्थल तक उनको लाने का रिहर्सल भी किया।
वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधु ने भी बृहस्पतिवार को ज्योलिंकांग और गुंजी पहुंचकर प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों को परखा। मुख्य सचिव ने नैनीसैनी एयरपोर्ट और जनसभा स्थल का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।