तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा, जाएंगे इटली दौरे पर

नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर गुरुवार को रवाना होंगे। पीएम मोदी इटली जा रहे हैं। विदेश…

नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर गुरुवार को रवाना होंगे। पीएम मोदी इटली जा रहे हैं। विदेश सचिव विनय मोहन क्वान्ना ने इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इटली की प्राइम मिनिस्टर जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल इटली के अपुलिया जाएंगे।

मोहन क्वान्ना ने कहा, ‘यह शिखर सम्मेलन 14 जून को आयोजित किया जाएगा, जहां भारत को आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया है।’ यह लगातार तीसरे कार्यकाल में पदभार संभालने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की पहली विदेश यात्रा होगी।