पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम श्री स्कूल के लिए चुने गए उत्तराखंड के 2963 स्कूलों में से 831 प्रथम चरण में फेल

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम श्री स्कूल के लिए चुने गए उत्तराखंड के 2963 स्कूलों में 831 स्कूल प्रथम चरण में फेल…

News

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम श्री स्कूल के लिए चुने गए उत्तराखंड के 2963 स्कूलों में 831 स्कूल प्रथम चरण में फेल हो गए हैं वहीं मानक पूरे करने वाले 1385 स्कूल अगले चरण में आ गए हैं। पीएम श्री योजना के लिए तय मानक पूरे न कर पाने वजह से फिलहाल ये स्कूल बाहर हुए हैं।

जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक में एक बेसिक और एक माध्यमिक स्कूल को लिया जाना है। साथ ही निकाय क्षेत्र में भी दो-दो स्कूल इसी प्रकार चिह्नित किए जाने हैं।

बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी पांच सितंबर शिक्षक दिवस के दिन पीएम श्री स्कूल योजना की घोषणा की थी। इसके तहत देश भर में 14500 स्कूलों को चुना जाना है जिसके लिए 25 हजार 360 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया गया है। यदि उत्तराखंड के अधिक से अधिक स्कूल इस योजना से लाभान्वित होते तो अवश्य ही पहाड़ों में भी शिक्षा का स्तर और बढ़ता।