अल्मोड़ा: 4 अप्रैल- उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm modi) द्वारा जनता के नाम प्रसारित वीडियो संदेश सतही और जनता का ध्यान बंटाने वाला है|
उन्होंने कहा कि इस संदेश को लेकर जनता को काफी उम्मीद थी कि कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री किसी बड़े प्रयास या कदम की जानकारी देंगे|
लेकिन प्रधानमंत्री केवल मोमबत्ती और दिया जलाने की अपील तक ही रह गए|
जारी बयान में तिवारी ने कहा कि इस भीषण महामारी के खिलाफ संघर्ष में उतरा देश प्रधानमंत्री से सतही और जादू—टोने वाले उपाय नहीं बल्कि सह मार्गदर्शन चाहता था।
पीसी तिवारी ने कहा कि थाली बजाने या बत्ती बुझा कर मोमबत्ती, दिया और टॉर्च जलाने से चिकित्सक, नर्सों आदि स्वास्थ्य कर्मियों अथवा किसी अन्य का भला नही हो सकता है और ना ही करोड़ों लोगों के समक्ष उत्पन्न परेशानियों का कोई समाधान हो सकता है। उसके लिए ठोस प्रयास की जरूरत है|
कहा कि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी इस भयान त्रासदी के समय देश की जनता और सरकार के हर कदम पर साथ है, लेकिन देश का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री यदि ओझाओं की तरह इस टोने—टोटके का सहारा लेंगें तो इससे जनता असहज और असमंजस की स्थति बना रही है|
लेकिन अब कोरोना जैसी महामारी से निपटने को ठोस निर्णय लेने की जरूरत है|