Uttarakhand Global Investors Summit 2023 आज से शुरू हो गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का है। पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन राज्य के विकास के लिए कार्य कर रहा है और डबल इंजन के डबल प्रयास धरातल पर दिख रहे है।
सम्मेलन का शुभारंभ पीएम मोदी ने किया। राज्य सरकार के अनुसार इस सम्मेलन में देश-दुनिया के 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि शामिल हो रहे है तो अभी तक तीन लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हो चुके हैं। पीएम मोदी ने कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक है। कहा कि मेक इन इंडिया की तरह वेड इन इंडिया भी चलाया जाना चाहिए। कहा कि अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन वेडिंग अगले पांच साल में उत्तराखंड में जरूर करें।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर पांच साल में पांच हजार डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में हो जाएं तो उत्तराखण्ड में यह एक नया सैक्टर पैदा हो जाएंगा और इससे बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार के डबल प्रयास चारों तरफ देखने को मिल रहे हैं, राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है। कहा कि
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के बनने से अब दिल्ली और दून महज 2.5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। इसके साथ ही ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन बनने से राज्य में रेल कनेक्टिविटी एक नए आयाम छू लेगी। कहा कि सीमावर्ती इलाकों पर ध्यान दिया औ और सरकार सीमावर्ती गांवों को विकसित करेगी।
पीएम मोदी ने सरकार को हाउस ऑफ हिमालयाज की बधाई देते हुए कि उत्तराखण्ड के लोकल उत्पादों को विदेशी बाजार में स्थापित करने की यह अच्छी पहल है। पीएम मोदी ने कहा यह प्रक्रिया वोकल फ़ॉर लोकल और लोकल फ़ॉर ग्लोबल की ओर जाएंगी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में मिलेट से लेकर तमाम पोषक फूड हैं। उन्होंने किसानों की मेहनत को बेकार नहीं जाने देने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि यह समय भारत की कंपनियों के लिए अभूतपूर्व है और अगले कुछ वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बन जाएंगा। कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए हमें राष्ट्रीय चरित्र को सशक्त करने के साथ ही ऐसे काम करने होंगे जिससे हमारे स्टैंडर्ड को दुनिया फॉलो करें। उन्होंने कहा कि आज का विकसित भारत अस्थिरता नहीं स्थिरता चाहता है।
इशारों इशारों में आम चुनाव की बात करते हुए कहा कि उनके उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया के टॉप थ्री इकॉनमी में आकर ही रहेगा और यह भरोसा वह देशवासियों को दिलाना चाहते है।